Ballia: 7 करोड़ से अधिक की वसूली, कुल 43,674 वाद का हुआ निस्तारण
बलिया। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री अमित पाल सिंह द्वारा दीप प्रवज्वलित कर मॉ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण करके किया गया, जिसका संचालन अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री हरीश कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में न्यायालय के समस्त पीठासीन अधिकारीगण, समस्त बैंक प्रबन्धकगण एवं समस्त कर्मचारीगण व वादकारी उपस्थित रहें।
राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय, बलिया के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, समस्त बैंक प्रबन्धकों तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा वादों का निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण योग- 43,674 वाद निस्तारित
नोट:- राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल सिविल, अपराधिक, राजस्व, बैंक विवाद इत्यादि के कुल 43,674 वाद निस्तारित किये गये, जिसमें कुल समझौता धनराशि - 13,13,06,125.03/- (तेरह करोड़ तेरह लाख छः हजार एक सौ पच्चीस रूपये तीन पैसा) तथा मौके पर ही कुल धनराशि 7,64,88,701/- (सात करोड़ चौसठ लाख अठासी हजार सात सौ एक रूपये मात्र) की वसूली की गयी।
Post a Comment