Ballia: बैंक चोरी व लूट होने से पहले सूचना देने वाले 4 लोगो को एसपी ने किया सम्मानित
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद के 04 संभ्रान्त/जिम्मेदार व्यक्तियों को नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया पुरस्कृत।
संभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा बैंक चोरी/लूट होने से पहले दी गयी थी पुलिस को सूचना
जनपद को अपराध एवं भय मुक्त बनाने के लिए पुलिस की कार्यशैली को उत्तम बनाये जाने के साथ ही जनपद के व्यक्तियों से भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उनको एक जिम्मेदार नागरिक बनने की अपेक्षा की गयी है । इसी क्रम में थाना गड़वार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26.10.2024 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा चोगड़ा, गड़वार बलिया के सुरक्षा गार्ड द्वारा रात्रि में बैंक का डुब्लीकेट चाभी से बैंक का ताला खोलकर बैंक के अन्दर घुसने का प्रयास किया जा रहा था, तत्काल स्थानीय संभ्रान्त व्यक्तियों 1. सुनील यादव पुत्र रामबहादुर यादव निवासी चौगड़ा, थाना गड़वार, बलिया 2. जीतू चौरसिया पुत्र सूर्यदेव चौरसिया निवासी परसिया थाना गड़वार, बलिया 3. अरविन्द चौरसिया पुत्र फतेहबहादुर चौरसिया निवासी परसिया थाना गड़वार, बलिया 4. आदित्य सिंह उर्फ डब्लू सिंह पुत्र हंसनाथ सिंह निवासी चौबेपुर थाना गड़वार बलिया द्वारा शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दी गयी। जिससे तत्काल मौके से अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर थाना गड़वार द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गयी और एक बड़ी घटना होने से बचाया जा सका।
संभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा किया गया यह कार्य अत्यन्त ही सराहनीय एवं साहसिक है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं । इनके इस कृत्य के लिए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा *प्रत्येक को 2,000 रु0 की नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र* देकर पुरस्कृत करते हुए उनको सम्मानित किया गया एवं महोदय द्वारा उनके इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी और भविष्य में भी इसी प्रकार तत्पर रहकर सामाजिक सरोकार का परिचय देते रहेंगे।
Post a Comment