Ballia: वाहन चेकिंग में मिला बियर, अंग्रेजी शराब साथ ही 212 वाहनों का कर दिया ई चालान
पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में चलाया गया विशेष संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान, 212 वाहनों का किया गया ई-चालान।
चेकिंग के दौरान 01 नफर अभियुक्त के पास से 60 आफ्टर डार्क ब्लू शराब, 10 बीयर केन, सहित 10 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, शराब बनाने की सामग्री बरामद।
जनपद में विशेष रूप से संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों बिना हेलमेट के चलाने वाले व्यक्तियों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी व अवैध असलहों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही आदि के सम्बन्ध में विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद के कुल 44 स्थानों पर सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा बैरियर लगाकर अपने-अपने थाने के सीमावर्ती थानों, जनपदों एवं राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर आने-जाने वाले कुल *913 वाहनों* व संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व दो पहिया वाहनों पर तीन व्यक्तियो तथा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों, बिना वैध अभिलेखों के वाहनों का *कुल 212 वाहनों* का ई-चालान किया गया।
इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें ।
*वाहन चेकिंग परिणाम-*
कुल चेक किए गए स्थानों की संख्या- *44*
कुल चेक किए गए वाहनों की संख्या- *913*
कुल चालान किए गए वाहनों की संख्या- *212*
कुल गिरफ्तार व्यक्ति- *01*
कुल बरामदगी- *60 आफ्टर डार्क ब्लू शराब, 10 बीयर केन, सहित 10 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब मय शराब बनाने की सामग्री*
Post a Comment