Ballia: 12460 नियुक्त शिक्षकों के अविलंब वेतन भुगतान सहित अन्य प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए BSA से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं के अविलंब निस्तारण के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेंट कर ज्ञापन दिया। BSA को सौंपे इस ज्ञापन की प्रमुख मांगो में 12460 भर्ती में नियुक्त शिक्षकों में अब तक वेतन भुगतान से वंचित 345 शिक्षक साथियों का अविलंब वेतन भुगतान करने, FLN प्रशिक्षण के अवशेष धनराशि का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर करने,एक दिन के वेतन कटौती के अंतर्गत जिन शिक्षकों का स्पष्टीकरण प्राप्त हो गया है ,उनका एरियर शीघ्र निर्गत करने समेत कई अन्य मुद्दे शामिल रहे। इन सभी मांगो को पूरा करने के लिए संगठन द्वारा BSA को एक सप्ताह का समय दिया गया है अन्यथा की दशा में संगठन द्वारा एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल को BSA द्वारा मांगो के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह द्वारा BSA को अविलंब कार्यवाही करने के लिए कहा गया। इस प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह के साथ रामाशीष यादव,प्रमोद सिंह,अमरेंद्र सिंह,राजेश सिंह,अखिलेश कुमार,मुकेश सिंह,रजनीश चौबे,राघवेंद्र सिंह,अमित तिवारी, अंकुर द्विवेदी, ओंकार सिंह,कर्ण प्रताप सिंह, अकीलुर्रहमान, धर्मेंद्र गुप्ता,संतोष गुप्ता,संजीव रंजन,शुभम प्रताप सिंह,अमित यादव,उमेश राय, ओम प्रकाश सिंह,सतीश कुशवाहा,अशोक तिवारी,रवि पाण्डेय,हरि शंकर यादव,अमित मौर्य,गौरव गुप्ता, आशु,पवन कुमार,अनीश पासवान, राहुल कुमार आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहें।
Post a Comment