24 C
en

पूर्व छात्र संगम 2024 की तैयारियों को लेकर सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में बैठक सम्पन्न




बस्ती: सरस्वती विद्या मंदिर, रामबाग, बस्ती के पूर्व छात्र परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व छात्र परिषद के संयोजक आचार्य विजय प्रताप पाठक और राजीव श्रीवास्तव ने की। बैठक में आगामी 12 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले पूर्व छात्र संगम की तैयारियों पर व्यापक चर्चा की गई।


इस अवसर पर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग विभागों का गठन किया गया। परिषद ने कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी जिम्मेदारियों को विभाजित किया।


बैठक में पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष मानवेन्द्र पाल, मंत्री भावेष पाण्डेय, उपाध्यक्ष नितेन्द्र अग्रवाल, उप मंत्री अभिषेक ओझा, मीडिया प्रभारी प्रशांत त्रिपाठी, रितिकेश सहाय, राम प्रताप सिंह, नवीन त्रिपाठी, सचिन श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, दीपक सिंह, आलोक मिश्र, अनुज मोदी, नीरज त्रिपाठी, अजय शंकर, उत्तम दुबे, डॉ उमेश कुमार समेत कई अन्य पूर्व छात्र उपस्थित रहे।


बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले पूर्व छात्रों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। साथ ही, कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, विद्यालय की स्मृतियों को ताजा करने वाले विशेष सत्र और पूर्व छात्रों के अनुभव साझा करने जैसे आयोजन किए जाएंगे।


कार्यक्रम को लेकर सभी पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों ने उत्साह व्यक्त किया और इसे सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। यह संगम न केवल पूर्व छात्रों को आपस में जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को भी पुनः जीवंत करेगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment