24 C
en

सुपर किड्ज चैंपियनशिप 2024 प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन



बस्ती। सुपरकिड्ज स्किल्स डेवलपमेंट एकेडमी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता 'सुपर किड्ज चैंपियनशिप 2024' का प्रतिभा सम्मान समारोह आज, 15 दिसंबर 2024, रविवार को बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री महेश शुक्ल जी ने शाहनवी अंसारी, आरुष अग्रवाल और अरुणेश कुमार त्रिपाठी को उनके वर्गों में ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद, गणेश वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का सम्मान किया गया।



इस अवसर पर सुपर किड्ज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत ब्रेन पावर और गणितीय क्षमता का प्रदर्शन किया। जहां रेयांश ने तबला बजाते हुए गणित के कठिन प्रश्नों को बिना किसी उपकरण या कागज के हल किया, वहीं अर्शिका ने डांस करते हुए, और अनय, शान्वी, प्रत्यूष, यथार्थ और रिद्यांश ने खेलते हुए गणित के जटिल प्रश्नों के उत्तर दिए। नाविक और आराध्य ने हूपला चलाते हुए गणित के प्रश्नों के सही उत्तर देकर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त, कई विद्यार्थियों ने अबेकस और मेंटल मैथ में अपनी शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment