24 C
en

UP News: भेड़ बकरियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे लोग, जानिए क्या है मामला

फ़िरोज़ाबाद धनगर समाज के लोगों ने जिलाधिकारी पर छोड़ दिए भेड़ बकरी और गाय




फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में जिलाधिकारी कार्यालय पर धनगर समाज के लोगों ने भेड़ बकरी और गायों के साथ किया विरोध। फिरोजाबाद संपूर्ण धनगर महासभा इकाई फिरोजाबाद के तत्वाधान में राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेoपीओ धनगर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय फिरोजाबाद में भेड़ बकरी और गायों के साथ धनगर समाज का प्रमाण बनाने की मांग की है, धनगर समाज के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर भेड़ बकरियां छोड़ दी और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने कहा कि तहसील में धनगर समाज के प्रमाण पत्रों को टोकरी में फेंक दिया जाता है अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो 16 दिसंबर 10:00 टूंडला तहसील के अंदर धरना प्रदर्शन करेंगे अगर उसे दौरान कोई घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


जेपी धनगर कहा आज जिला अधिकारी कार्यालय पर भेड़ बकरियों लेकर हम ये दिखाना चाहते हैं कि जो गूंगे बहारे अंधे अधिकारी हैं उनको पता चले धनगर समाज क्या करता है उन्होंने कहा धनगर समाज भेड़ बकरियां चलता है और शुद्ध रूप से धनगर है और इनका पैशा भेड़ बकरियां चलना है।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment