24 C
en

UP News: बरात लेकर पहुँचे दूल्हे ने किया ऐसा कांड, फिर मच गया.....

शराब पीकर बारात लेकर ससुराल दूल्हा, फिर ससुरालियों ने ऐसा हाल की बुलानी पड़ी पुलिस





यूपी: प्रतापगढ़ से खबर है जहा शादी के दिन शराब का नशा करना दूल्हे को पड़ा भारी, दूल्हा और उसके पिता को कन्या पक्ष के लोगों ने बनाया बंधक,रात भर जमकर होता रहा हंगामा,नशे में टली दूल्हा 18 घंटे तक बना रहा दुल्हन के घर बंधक,नशे हालत में द्वारचार पर पहुंचा था दूल्हा, नशे में टल्ली दूल्हा देख दुल्हन और उनके परिजनों ने शादी से किया इनकार,ताजा मामला कंधई थाना क्षेत्र के बक्शीडीह गांव निवासी संजय पुत्र राम दास ने अपनी बेटी की शादी करनपुर खुजी गांव निवासी अनीश पुत्र जीतलाल के साथ तय की थी,सोमवार की शाम जैसे ही बारात पहुंची वहां इस बात को लेकर हंगामा होने लगा की दूल्हा ने जबरदस्त शराब पी रखी है,लड़की के पक्ष के लोगों ने दोनों लोगों को बंधक बना लिया,इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटे दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन बात बिगड़ गई,कन्या पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया और बारातियों को खाना खिलाकर वापस भेज दिया, लड़के और उसके पिता को बंधक बना लिया,मंगलवार दोनों पक्षों के लोग जमा हुए, काफी देर तक पंचायत चलती रही, लड़की के पक्ष वालों की मांग थी कि शादी के दौरान जो भी इंतजाम किए गए हैं उसका पैसा वर पक्ष द्वारा दिया जाए,तभी वह उन्हें घर जाने देंगे,दोनों पक्षों में किसी तरह से दोपहर करीब 3 बजे सहमति बनी है,इसके बाद 95 हजार रुपए दूल्हा ने खर्च के रूप में दुल्हन पक्ष को दिया,इसके बाद दूल्हा वह उसका पिता घर जा सका,मामला क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है, वही पट्टी सीओ आनंद कुमार का कहना है कि दूल्हे द्वारा अधिक शराब सेवन करने पर दुल्हन द्वारा शादी से इनकार कर दिया गया था, जिसके बाद परिजनों ने दूल्हा और उसके पिता को बंधक बना लिया था, वही आज दोपहर दोनों पक्षों में पंचायत के बाद शादी में किए गए खर्च और उपहार लौट के बाद दोनों पक्षों में आम सहमति बनने के बाद दुल्हा और उसके पिता घर चल गए। 


दूल्हे की करतूत से खुशी का माहौल हुआ गमगीन 


संजय ने अपनी बेटी की शादी के लिए बरात सोमवार को पहुंची थी लेकिन संजय को क्या पता था कि पल भर में खुशियां गम में तब्दील हो जाएगी जब द्वारा चार पर दूल्हा शराब पीकर पहुंचा तो दुल्हन के होश उड़ गए, शराबी दूल्हे से शादी करने से दुल्हन नहीं निकाल कर दिया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment