UP News: लिंक पर क्लिक करते ही कट गए 14 लाख रुपए, भूलकर भी न करें यह काम
Basti: बस्ती सदर कोतवाली में साइबर फ्रॉड का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे, खाते की केवाईसी कराने के नाम पर साइबर फ्रॉड गैंग ने एक व्यक्ति के खाते से 14 लाख 56 हजार रुपए उड़ा दिए, पूरा मामला अब पुलिस की साइबर टीम के पास है जिसकी वह जांच कर रही है। सत्यम पैथोलॉजी के मालिक सुनील वर्मा को बीते कई दिनों से बंधन बैंक की तरफ से फ्रॉड मैसेज आ रही था कि आप के खाते का केवाईसी पूरी नहीं हुई है उस को जल्द से जल्द अपडेट करें, कई दिनों तक पीड़ित सुनील ने इस को इग्नोर किया, उस के बाद साइबर ठगों ने बंधन बैंक की तरफ से उनको काल किया कि आप केवाईसी पूरा कर लें वरना आप का खाता बंद हो जाएगा, तीन दिन बैंक बंद रहेगा खाता बंद होने पर आप को असुविधा होगी, इस के बात अपनी बातों की जाल में फंसा कर उनके मोबाइल पर एक लिंक भीजा और कहा कि अगर आप बैंक नहीं जा सकते हैं तो लिंक को खोल कर अपना पैन नंबर और मोबाइल नंबर डाल कर अपना केवाईसी भरw सकते हैं, उस के बाद काल कट गई, सुनील वर्मा ने जैसे ही लिंक को खोल कर पैन और मोबाइल नंबर डाला उनका फोन हैक हो गया और 10 मिनट बाद से उनके मोबाइल पर एक के बाद एक मैसेज पैसा ट्रांसफर का आने लगा, जब तक वह बैंक में कंप्लेन करने पहुंचे इस समय तक उनके खाते से 14.56 लाख साइबर ठगों ने उड़ा दिया, पीड़ित ने बैंक पर पहुंच कर शिकायत की तो उन्होंने साइबर सेल के नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई, उस के बाद साइबर थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साइबर टीम मामले की जांच कर रही है, साक्ष्यों के आधार पर साइबर ठग गैंग का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही इनको अरेस्ट कर जेल भेजा जाएगा
Post a Comment