झांसी न्यूज
सीएम योगी
UP News: झांसी मेडिकल कॉलेज में दर्दनाक हादसे में कई बच्चों की मौत, सीएम ने जताया शोक
यूपी: झांसी मेडिकल कॉलेज में बने NICU में शुक्रवार को देर रात भीषण आग की वजह से चीख पुकार मच गई। इस भीषण आग की वजह से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई, मेरी जानकारी के अनुसार 6 बच्चों की शिनाख्त कर ली गई है। जबकि चार की शिनाख्त नहीं हो पाई है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि आज लगते ही वार्ड बॉय ने आग को यंत्र के जरिए को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नाकाफी था। जबकि 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सभी बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना पर सीएम योगी ने व्यक्त की शोक संवेदना
घटना पर लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है। एक्स पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित करने के निर्देश दिए हैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
मामले की तीन कमेटियाँ करेंगी जांच
घटना के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि मामले में जांच के लिए तीन कमेटी का गठन किया गया है जांच कमेटी से प्रारंभिक जांच रिपोर्ट 12 घंटे में अलग से मांगी गई है।
Via
झांसी न्यूज
Post a Comment