सीडीए एकेडमी बाल मेले में बच्चों ने लिया विभिन्न व्यंजनों का स्वाद
बस्ती ।जिले के सीडीए एकेडमी मथौली बनकटी में शनिवार को बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। बच्चों द्वारा अनेकों प्रकार के व्यंजन बनाकर स्टाल भी लगाए गए। जिसमें बच्चों ने टोकन लेकर स्टाल पर लगे व्यंजनों का स्वाद भी लिया। की प्रधानाचार्या डा.अरूणा पाल ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बारे में बताया। जिसमें मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के खाने के स्टॉल, ओपेन हंट्स टैलेंट शो और रोमांचक खेल के साथ बच्चों ने चाचा नेहरू और "बाल दिवस क्यों मनाया जाता है" इस विषय पर निबन्ध और चित्रकला प्रतियोगिता भी हुआ।
मेले में कार्निवाल में डोसा , इडली , फ्रूट चाट स्टॉल, फ्रेंच फ्राइस, कुल्हड़ चाय लोगो को काफी पंसद आया। छात्र सगुन पाल, अभिनव पटेल, आस्था पटेल, कार्तिक मनि त्रिपाठी, प्रियांशी, अनीश, हर्षिता, आकृति, फौजिया आदि ने आयोजन करने में मुख्य भूमिका निभाई है। प्रबंध निदेशिका डॉ अरुणा पाल सिंह कहा कि "बच्चों के द्वारा किया गया यह कार्निवाल समारोह एक बड़ी सफलता है, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी भिन्न-2 प्रतिभाओं को दिखाया और खूब मस्ती किया।
Post a Comment