24 C
en

पत्रकार की गाड़ी का पुलिस ने किया चालान, पत्रकार संगठनों में रोष

 


बस्ती। कप्तानगंज पुलिस बूथ के ठीक सामने जाम में फंसे पत्रकार की गाड़ी का एसएचओ कप्तानगंज ने महज इसलिये चालान करवा दिया। कि  उनकी जीप को देखकर भी पत्रकार जाम की वजह से गाड़ी आगे नही बढ़ा पाया।और इससे एसएचओ को स्वाभिमान कुछ समय के लिये खतरे में आ गया था।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम करीब 8 बजे एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता विजय कुमार अपनी गाड़ी से कप्तानगंज चौराहा पार रहे थे।वह चौराहे से पन्डूल रोड पर जाने के लिए स्थानीय पुलिस बूथ को पार कर रहे थे तभी वहां पर भारी जाम लग गया। ठीक उसी समय दूसरे साइड से एसएचओ कप्तानगंज अपनी जीप से आ गये। और इंडिकेटर देते हुए गाड़ी किनारे जाने के लिए पत्रकार को गाड़ी हटाने के लिए अपशब्द बोलने लगे पत्रकार की गाड़ी के सामने कई साइकिल व बाइक वाले भी जाम की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे इसलिए पत्रकार भी अपनी गाड़ी को आगे नहीं बढ़ा पाया जो एसएचओ को बेहद नागवार गुजरा और उन्होंने इसे अपने स्वाभिमान पर खतरा माना इसके बाद उनके निर्देश पर उनकी जीप से उतरे एक कांस्टेबल ने पत्रकार की गाड़ी का चाबी ले लिया और कई कास्टबिल व उप निरीक्षक पत्रकार को सबक सिखाने के इरादे से सरेआम अमर्यादित व्यवहार करने लगे।थोड़ी देर बाद पत्रकार को सरेआम गाली गलौच कर अपमानित करने के बाद भी जब उनका मन नही भरा।तो उन्होंने गाड़ी की चाबी पत्रकार को देकर जाने के लिए कहा गया और गाड़ी का चालान कर दिया।

       प्रकरण में पूछे जाने पर एसएचओ कप्तानगंज दीपक दुबे ने बताया की उनकी गाड़ी का चालान करने के लिए कहा गया था पर अभी पोर्टल पर लोड नहीं हुआ होगा। देखता हूं।यह कहकर उन्होंने फोन काट दिया।

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment