24 C
en

हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा ने घायलों की मदद कर मनाई दिपावली

 दिपावली पर्व पर बृहस्पतिवार देर रात्रि दो  सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती 




 घायलों के लिए फरिश्ता कहे जाने वाले प्रमोद ओझा ने कहा कि सड़क हादसे में किसी के घर की रोशनी न बुझने पाए यही है असली दीपावली 



कप्तानगंज बस्ती। खुशियों के पर्व दीपावली पर हर तरफ धूम दिखी।लोग मिठाईयां बाट कर घरों को रोशनी से जगमग करते दिखें।ऐसे में सड़क हादसे में घायलों की मदद को लेकर चर्चित हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा ने देर रात्रि हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में घायलों की मदद कर अपनी त्यौहार को मनाया। प्रमोद ओझा की माने तो दीपावली खुशियों को बांटने और रोशनी फैलाने का पर्व है। घायलों की मदद कर  सड़क हादसे में किसी परिवार की खुशियां और रौशनी बुझने से बचाना भी दिपावली पर्व को मनाना है। प्रमोद ओझा द्वारा दीपों के पर्व पर घायलों की मदद की चर्चा हर जुबान पर रही।


बताते चलें तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर दीपावली पर्व पर हरैया थाना क्षेत्र के बिहरा पम्प और बिजरा गांव के पास अलग-अलग दो सड़क हादसे हुए। जिसमें एक सड़क हादसे में मां बेटे और दूसरे में स्कूटी सवार लखनऊ से महाराजगंज जिला जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। हर तरफ दीपावली पर्व की धूम थी पटाखों के शोरगुल में मस्त थे। ऐसे में दोनों सड़क हादसों की सूचना सड़क हादसे में घायलों की मदद को लेकर चर्चित हाईवे देवदूत प्रमोद ओझा को मिली तो वह मौके पर पहुंच घायलों को 112 पुलिस की मदद लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पहली घटना में हरैया थाना क्षेत्र के बिहरा कला प्रट्रोल पम्प के सामने हुई।जिसमें हरैया थाना क्षेत्र के भावनपुर गांव निवासी राहुल पुत्र बुधराम वर्मा और उनकी मां राधिका देवी 55 वर्ष पत्नी बुद्धिराम घायल हो गई जिसमें राधिका देवी को गंभीर चोटें आईं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।वहीं दूसरी घटना हरैया थाना क्षेत्र के ही बिजरा गांव के पास हुई।जिसमें लखनऊ से स्कूटी लेकर महाराजगंज जिला जा रहे  शिव नगर मोहल्ला निवासी शिवम श्रीवास्तव पुत्र सुनील श्रीवास्तव अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर हाईवे देवदूत प्रमोद ओझा मौके पर पहुंचे जहां काफी भीड़ थी। मौके पर मौजूद लोगों ने क ई लोगों से घायल को अस्पताल ले जाने की बात कही लेकिन लोगों ने कहा कि त्यौहार मनाने घर जा रहे हैं।ऐसे में मौके पर पहुंचे प्रमोद ओझा ने 112 पुलिस की मदद के साथ त्वरित निर्णय लेते हुए अपनी कार से ही उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। काफी प्रयास के बाद पुलिस की सहयोग से परिजनों की भी सूचना दिलाई। जहां लोग मदद से मुंह मोड़ते दिखे वही प्रमोद ओझा ने कहा कि दीपावली खुशियों को बांटने का पर्व है। हादसे में थोड़ी सी मदद से किसी की घर की रोशनी ना बुझने पाए इससे बड़ा त्यौहार क्या हो सकता है। थाना प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसील सिंह ने कहा कि हाइवे देवदूत द्वारा घायलों की मदद की पहल बहुत सराहनीय रहती है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment