24 C
en

रुधौली ब्लॉक में शुरू हुआ परिषदीय विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता



बस्ती: न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता सुरवार कला का आयोजन कंपोजिट विद्यालय पडरी में किया गया है। खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक मंत्री राम भवन यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा की खेल से बच्चों में शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है खेल से बच्चों में निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है। खेल में मुख्य रूप से दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद कबड्डी खो खो एवं गोला प्रक्षेपण का आयोजन किया गया। खेल के संयोजक न्याय पंचायत प्रभारी राजेश यादव एवं निर्णायक राम आशीष चौधरी रहे।

प्रतियोगिता में जूनियर कबड्डी बालक वर्ग पडरी व बालिका वर्ग बनकटिया खो-खो में बालक वर्ग बनकटिया व बालिका वर्ग बनकटिया विजेता रहा। प्राथमिक वर्ग कबड्डी में पडरी प्रथम स्थान पर रहे।दौड़ में सुरवार कला के वेदांत दीक्षा पडरी हीना बनकटिया कामिनी बनकटिया ऊंची कूद अनुराधा बनकटिया नेहा बनकटिया प्रथम स्थान प्राप्त किये।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार गब्बूलाल सुधाकर उपाध्याय सुमन पाण्डेय गौरव त्रिपाठी अशोक कुमार विनायक अनिल हरिश्चंद्र शमशेर शशांक ज्ञानचंद जयप्रकाश यादव विरेन्द्र कुमार दिनेश चन्द्र रवि हरीश कुमार  मनोज कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment