24 C
en

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में जनसभा के दौरान अखिलेश ने जिलाधिकारी पर कसा तंज

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में जनसभा के दौरान अखिलेश ने जिलाधिकारी पर कसा तंज, चुनाव लडने का दिया आमंत्रण



यूपी: अम्बेडकरनगर जिले के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा मुखिया ने जनसभा किया । अखिलेश यादव ने कटेहरी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में जिलाधिकारी पर पक्ष पात का आरोप लगाते हुए रिटायर होने पर उन्हें समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने का आमंत्रण दी दे दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग जब से यूपी में चुनाव हारे हैं तब से उन्हें नीद नही आ रही है । अखिलेश ने कहा कि जब त्योहार मनाया जा रहा था लोगों ने मन बना लिया था कि तेरह तारीख को मतदान करेंगे । लेकिन बीजेपी की एलआईयू और सर्वे ने बताया कि जो लोग आए हैं वो बीजेपी को हरा कर जायेंगे । इस लिए चुनाव को टाल दिया । 


अखिलेश यादव ने कहा कि अभी लखनऊ और दिल्ली में इंजन टकरा रहे हैं । सरकार अभी तक अपना डीजीपी नही बना पाई । इनके अब तो नारे भी टकराने लगे हैं। और सच्चाई यह है कि जो लोग अपने नारे से समाज में बारूद बिछा रहे थे अब उन्हीं की कुर्सी हिल रही है । सच्चाई तो ये है कि डिप्टी साहब अपनी मोबाइल पर दिल्ली का गाना बजा रहे हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment