अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य
बस्ती । आस्था के महापर्व छठ मईया की पूजा और भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी स्वरूप को बनकटी क्षेत्र की सैकड़ों व्रती महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र के तालाबों व पोखरों पर एकत्र होकर अर्घ्य दिया तथा छठ पूजा पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र व बीडीओ भवानी प्रसाद शुक्ल मथौली जलाशय पर पहुंच कर आरती में शामिल हुए ।
गुरुवार को बनकटी नगर पंचायत के चन्द्रनगर,गांधीनगर,अम्बेडकर नगर,कृष्णा नगर व शंकरनगर तथा पटेलनगर वार्डों के छठघाटों पर मेले जैसा माहौल रहा,जहाँ व्रती महिलाओं की भारी भीड़ रही । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चंद्रनगर वार्ड (मथौली) स्थित पोखरे पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता इं. अरविंद पाल द्वारा छठ पर्व आयोजित किया गया । जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में छठ पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह सहित लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड ने पुलिस टीम के साथ छठघाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । मथौली छठघाट पर बना सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा, जहां शाम करीब साढ़े पांच बजे छठघाट पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष व खण्ड विकास अधिकारी ने सेल्फी लेकर छठघाट पर बने सेल्फी प्वाइंट व आयोजन की खूब सराहना की । मथौली घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने क्षेत्र के बनकटी,सजहरा, देईसांड़,जोगियां, कोइलपुरवा, टिकवाजोत,धुसनाखोर,बसौढ़ी,बदतुआखोर व फैलवा सहित दर्जनों गांव से गाजे बाजे के साथ आई सैकड़ो व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया ।
इस अवसर पर ब्रह्मानन्द शुक्ल,विवेकानंद शुक्ल,नवीन पाल,गोपेश पाल,रविचन्द्र पाण्डेय,बीना पाल,डॉ.अरुणा पाल,सर्वेश उपाध्याय, रमेश अग्रहरी,अभय सिंह यादव,वसीम अहमद,सुभाष शर्मा,रमेश अग्रहरी,नन्हें पाल,अतुल पाल,राममोहन पाल,मो. इकबाल, चन्द्रशेखर शर्मा,छोटे पाल,धर्मेंद्र पाल,सुनील पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
*पहली बार रखा छठव्रत*
लोक आस्था के महापर्व पर नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी व मथौली निवासी प्रीति पाल,बनकटी की संगीता मौर्य व महादेवा की संध्या ने पहली बार व्रत रखकर संतानों के सुखमय जीवन की कामना किया ।
व्रती महिलाओं ने गांधीनगर छठघाट पर डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
कहते हैं कि दुनिया उगते सूर्य को नमस्कार करती है लेकिन लोक आस्था के इस महापर्व पर बनकटी नगर पंचायत के गांधीनगर वार्ड (कस्बा बनकटी) में आयोजित छठपर्व पर शंकरपुर, रौता, बाघापार, बैजीपुर, कथरुआ आदि गाँव की व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया । वहींआस्था के इस महापर्व पर बनकटी की संगीता मौर्य आदि ने पहली बार व्रत रखकर पुत्र के सुखमय जीवन की कामना किया ।
गांधीनगर छठघाट पर प्रमुख रूप से डॉ. अनिल मौर्य,मोहम्मद वसीम,प्रितेश पाल,गिरजेश पाल,त्रिभुवन पाल,विनोद पाल, नाराययन पाल,पल्लू सिंह,गुड्डू पाल,झिनकू सिंह,वीरू पाल,सूर्यप्रकाश पाल'काके',अजय पाल,सूरज अग्रहरी,निखिल सिंह,अभिषेक पाल,ऋषिकेश पाल, शिवांश मौर्य,सचिन पाल,संदीप सिंह,राहुल पाल,विशाल पाल,आकाश मौर्य,देवेंद्र पाल,हर्षित पाल,अभय मौर्य,भोलू पाल,गोलू पाल,सोनू पाल,मोनू पाल आदि मौजूद रहे ।
Post a Comment