24 C
en

शिक्षा मित्रों के पेंन्शन, वरिष्ठता, स्कूलों में इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प को रीबोर कराये जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन



बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में सोमवार को संघ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने अतिरिक्त उप जिलाधिकारी रश्मि यादव के     माध्यम से जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि 1 अप्रैल 2005 से पूर्व शिक्षा मित्र के रूप में कार्यरत समायोजित शिक्षकों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने हेतु विकल्प पत्र भरवाया जाय और परिषदीय विद्यालयों में सरकारी इण्डिया मार्का नल, हैण्ड पम्प को रीबोर कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने के बाद संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि शिक्षा मित्रों का विकल्प पत्र भरवाकर उनकी सूची सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को पुरानी पेेंशन से आच्छादित करने हेतु भेजा जाय और वरिष्ठता सूची में उनका नाम शिक्षा मित्र के रूप में नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता सूची में भी शासनादेश के अनुसार शामिल किया जाय। कहा कि प्रदेश के अनेक जनपदों में शासनादेश के अनुसार शिक्षा मित्रों की सूची भेज दिया गया है किन्तु बस्ती में अभी यह कार्य अटका हुआ है। डीएम को दिये ज्ञापन में परिषदीय विद्यालयों में सरकारी इण्डिया मार्का नल, हैण्ड पम्प को रीबोर कराये जाने की मांग किया गया है। अधिकांश विद्यालयों में इण्डिया मार्का नल खराब हैं, पीला पानी आता है जिससे छात्रों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। तत्काल प्रभाव से इसे सही कराये जाने का आग्रह किया गया है। पत्र में विकास खण्ड गौर के साथ ही अनेक स्कूलों की सूची में उपलब्ध करायी गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, अभय सिंह यादव, राजकुमार सिंह, रजनीश मिश्र, जर्नादन शुक्ल, नवीन चौधरी, प्रदीप चौहान के साथ ही अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारी शामिल रहे। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment