निःसन्तान दम्पत्तियों के लिये वरदान साबित हो रहा है श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल
बस्ती। निःसन्तान दम्पत्तियों के लिये श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल वरदान साबित हो रहा है। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शोमा शा गुप्ता के प्रयास से अब तक 100 से अधिक निःसन्तान दम्पत्तियों को मुस्कुराने का मौका दिया। डा. शोमा शा गुप्ता ने बताया कि बदलती जीवन शैली में निःसन्तान, बांझपन आदि की समस्या लगातार बढती जा रही है। सूझ बूझ और समुचित उपचार से इस समस्या का समाधान संभव है।
चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल की स्थापना सेवा के जिन उद्देश्यों को लेकर की गई थी वह लक्ष्य धीरे-धीरे पूरा हो रहा है। निःसन्तान दम्पत्तियों को सन्तान दिलाने की दिशा में जो प्रयास है उसके लिये चिकित्सकों विशेषकर डा. शोमा शा गुप्ता और अस्पताल में उपलब्ध अत्याध्ुानिक तकनीकों, विशेष जांच पद्धति का बडा योगदान है।
Post a Comment