नगर पंचायत अध्यक्ष नगर नीलम सिंह राना ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ सफाई को लेकर दिए निर्देश
बस्ती: नगर पंचायत नगर में आस्था के महापर्व क्षठ पूजा की तैयारियां अन्तिम चरण में है। नगर बाजार के श्री दुर्गा मन्दिर स्थित तालाब की साफ सफाई सहित घाटों को ब्रती महिलाओं के लिए अनुकूल बनाया जा रहा है। आज श्रीमती राना ने क्षठ घाट का स्थलीय निरीक्षण कर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया कि तालाब के घाट पर बालू की बोरिया लगाई जा रही है। पूजा स्थल पर सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग किया जाएगा। श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु गोरखपुर की मशहूर गायिका शीतल राज,भजन गायक विक्रांत पाण्डेय, प्रवीण आहूजा, शुभम गुप्ता,राज कुमार प्रेमी, बिपिन गुप्ता सहित अनेक कलाकर मंच सजाएंगे। ठंडक को देखते हुए सभी को शाम और सुबह निःशुल्क चाय उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष चैन स्नैचिंग की घटनाओं के दृष्टिगत घाट के चारों तरफ ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है। नगर पंचायत के वालंटियर भी भीड़ के बीच में रहकर संदिग्त लोगों पर नजर रखेंगे। श्रीमती राना ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर समुचित सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारियों से लिखित अनुरोध किया गया है। उन्होंने महिलाओं से पूजा स्थल पर अनावश्यक जेवरात और गहनें न पहन कर आने का अनुरोध किया है। श्रीमती राना ने कहा है कि इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में वह स्वयं पूरे समय तक मौजूद रहेंगी जिससे किसी श्रद्धालु को कोई असुविधा न होने पाए।
Post a Comment