24 C
en

ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम को सौंपा शिकायती पत्र

 ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोपः डीएम से जांच कराकर पद समाप्त कराने की मांग



बस्ती। बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दुबखरा के संसारपुर निवासी जितेन्द्र कुमार ने मंगलवार को जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर ग्राम प्रधान राजेन्द्र कुमार पर विकास कार्यो में भ्रष्टाचार, मनरेगा में अनियमितता आदि का गंभीर आरोप लगाते हुये विकास कार्यो के भौतिक सत्यापन और सरकारी धन के बंदरबांट के रिकबरी और प्रभावी कार्यवाही की मांग किया है। जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये टीम गठित कर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।  

सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार ने शपथ पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत दुबखरा में माह जुलाई वर्ष 2013 में रोजगार सेवक का पद खाली होने पर राजेन्द्र कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी संसारपुर पोस्ट गाधीनगर जनपद बस्ती ने नियम विरूद्ध तरीके से ग्राम पंचायत दुबखरा का फर्जी रूप से रोजगार सेवक बन करके वर्ष 2021 तक का कार्य किया और वर्ष 2017 में विधान सभा चुनाव में रोजगार सेवक के पद को तहसील बस्ती के अभिलेखो मे दर्ज कराके बी०एल०ओ० की ड्यूटी कर मानदेय प्राप्त किया जिसका रिकार्ड विधानसभा 311 महादेवा (अ०जा०) के बी०एल०ओ० / सुपर वाइजर की सूची, तहसील सदर, जनपद बस्ती के क्रमांक 397 प्रा० विद्यालय संसारपुर बी०एल०ओ० का नाम राजेन्द्र कुमार पद रोजगार सेवक, सुपर वाइजर शंशाक सिंह का नाम अंकित है। इसी बीच वर्ष 2017 में राजेन्द्र कुमार रोजगार सेवक पद का मानदेय धारक होने के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर भ्रष्ट्राचार करके ग्रामीणे के मनरेगा की फर्जी हाजिरी के जरिये काफी रूपयो का भुगतान बिना कार्यों के किये ही कराया, वर्ष 2017 में राजेन्द्र कुमार फर्जी रोजगार सेवक अपने माता पिता के जाब कार्ड संख्या  यूपी 53-010-032- 002/113 में फर्जी मनरेगा हाजिरी के द्वारा अपने माता, पिता व भाई के बैंक खाते में भेज कर काफी रूपये सरकार से हड़पे इतना ही नहीं मानदेय धारक होने के साथ-साथ राजेन्द्र कुमार ने वर्ष 2017 स्वयं का मनरेगा जाब कार्ड संख्या यूपी  53- 010-032-002/290 में मनरेगा की फर्जी हाजिरी के रूपये का भुगतान वर्ष 2020 तक बिना मजदूरी किये ग्राम पंचायत दुबखरा के विभिन्न कार्यों को दिखा कर व ग्राम पंचायत जोगिया आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में मजदूरी कार्य का भुगतान करके हड़प लिया।  राजेन्द्र कुमार के कृत्यों की जांच कराने के लिए वर्ष 2020 व 2021 में शिकायत ब्लाक व अपर जिलाधिकारी को दिया था किन्तु राजनीतिक पकड़ होने के कारण उसके विरूद्ध कार्रवाई नहीं हो पायी थी।  भ्रष्टाचार के बल पर  राजेन्द्र कुमार ने वर्ष 2021 में ग्राम प्रधान का  चुनाव जीत लिया और जितेन्द्र कुमार और उनके  परिवार पर जांच न कराने का दबाव देकर घर परिवार को तबाह करने की धमकी भेजवाता रहता है। ग्राम प्रधान  राजेन्द्र कुमार का हौसला अब इतना बढ़ गया है कि अपने मित्र रमेश कुमार की पत्नी अनीशा देवी जो कि वर्तमान बी०डी०सी० सदस्य और समूह सखी के पद पर मानदेय धारक संविदा कर्मचारी है उसके बैंक खाते में मनरेगा की फर्जी दिहाड़ी भरकर सरकारी धन का बन्दरबाट कर रहा है। ग्राम प्रधान राजेन्द्र कुमार अपने सगे भाईयो और बी०डी०सी० अनीशा के घर के सदस्यो की फर्जी हाजिरी के सहित मनरेगा की हाजिरी भेजकर भ्रष्टाचार कर रहा है। तमाम फर्जी मजदूरों को जाब कार्ड के जरिये बिना कार्य कराये ही मजदूरी भुगतान करके उसमें से हिस्सा लेकर बन्दर बाट किया जा रहा है। वह विद्यालय कालेजो में पढ़ने वाले छात्राओ के खाते में मनरेगा की फर्जी हाजिरी भेजकर बन्दर बाट कराने में लगा है। ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत में तमाम कच्चे पक्के निर्माण का भी घोटला करके मनरेगा मजदूरी आदि में घोटला कर लिया है। ग्राम पंचायत दुबखरा के समस्त कच्चे एंव पक्के निर्माण के कार्यों के भुगतान का विवरण आर०टी०आई० के माध्यम से मांगी गई है। जितेन्द्र कुमार ने मांग किया है कि राजेन्द्र कुमार ग्राम संसारपुर के उपरोक्त कृत्यों की जांच कराने के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करके जांच कराने के साथ ही  उसके  ग्राम प्रधान का पद समाप्त कराया जाय। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment