एसवाईएस ने मनाया पांचवा स्थापना दिवस
संवाददाता रितिक कुमार
बस्ती: शनिवार को शिक्षित युवा संगठन का पांचवा स्थापना दिवस रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एक होटल के सभाकक्ष में बनाया गया। एसवाईएस के संस्थापक केशरी प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवतियों को शिक्षा के लिये प्रोत्साहन, समय-समय पर चिकित्सा शिविर के आयोजन और गरीब बेटियोें के विवाह में समिति द्वारा सहयोग किया जाता है। शासन स्तर पर बिना किसी सहयोग के संगठन निरन्तर समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। समिति के सचिव प्रमेन्द्र कुमार ने कहा कि अति शीघ्र संगठन के कार्यों का और विस्तार किया जायेगा जिससे लक्ष्य के अनुरूप कार्य में तेजी आये।
संगठन के पांचवे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय अम्बेडकर, इन्द्रासन, विजय कुमार, दिवाकर चौधरी, पूनम भारती, अभिषेक कुमार उर्फ गोलू, सौरभ श्रीवास्तव, सिन्टू, अशोक चौधरी, तीजू प्रसाद यादव, निगम, अंकुर प्रसाद, अनूप, मोहित, यश चौधरी, सनोज कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment