यातायात माह के तहत कप्तानगंज में चला जागरूकता अभियान
मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का करें प्रयोग, यातायात पुलिस ने दी गई नसीहत
कप्तानगंज बस्ती। यातायात माह के तहत शनिवार को कप्तानगंज कस्बे में बस्ती यातायात प्रभारी अवधेश कुमार तिवारी की टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। मोटरसाइकिल सवार लोगों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने की नसीहत दी गई। साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने के लिए पंपलेट भी बांटे गए।
बताते चलें तो 1 नवंबर से यातायात माह चल रहा है पुलिस विभाग की ओर से लगातार जिले में यातायात माह के तहत लोगों को जागरुक कर यातायात के नियमों के पालन करने की नसीहत दी जा रही है इस दौरान चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों का चालान भी किया जा रहा है। शनिवार की दोपहर बाद कप्तानगंज चौराहे पर पहुंचे यातायात निरीक्षक अवधेश तिवारी की टीम ने सड़क सुरक्षा प्रहरी हाईवे देवदूत मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य प्रमोद ओझा के साथ हेलमेट वितरण कर मोटरसाइकिल सवार लोगों को हेलमेट का प्रयोग करने को कहा गया। हाईवे देवदूत प्रमोद ओझा ने बिना हेलमेट के चल रहे मोटरसाइकिल सवार लोगों से कहा की खुद के लिए ना सही अपने परिवार के लिए हेलमेट जरूर लगाए। हेलमेट सुरक्षा कवच है। वहीं यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने लोगों को पंपलेट देकर सड़क सुरक्षा जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।
Post a Comment