24 C
en

बस्ती में हृदय रोग, न्यूरो चिकित्सक के तैनाती के साथ ही कलेक्ट्रट परिसर में अस्पताल खोलवाये जाने की मांग

 18 सूत्रीय कर्मचारी समस्याओं के समाधान को लेकर डीएम को सौंपा मांग पत्र


बस्ती। गुरूवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के एक शिष्टमण्डल ने अध्यक्ष मस्तराम वर्मा के नेतृत्व में जनपद स्तरीय कर्मचारी समस्याओं के 18 सूत्रीय मांगों के समाधान हेतु जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को मांग पत्र सौंपा। डीएम ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि सम्बंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर समस्याओं का प्रभावी समाधान कराया जायेगा।
18 सूत्रीय मांगों में तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को स्थायी घोषित किये जाने, 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को ए.सी.पी. का लाभ दिये जाने, देर रात्रि तक कार्यालय खोलकर कर्मचारियों से कार्य कराये जाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाये जाने, लोक निर्माण विभाग के राजकीय कालोनियों के आवासों की मरम्मत, रंगाई, पोताई कराये जाने, मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय में हृदय रोग और न्यूरो चिकित्सक की तैनाती किये जाने, हाई स्कूल एवं इण्टर उत्तीर्ण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियोें की पदोन्नित लिपिक पद पर कराये जाने, सेवारत/सेवा निवृत्त कर्मचारियों के चिकित्सा बिलों का समय से सीएमओ कार्यालय से सत्यापन कराकर भुगतान कराये जाने, कार्यालयों के औचक निरीक्षण में कुछ देर से अनुपस्थित कर्मचारियों को उपस्थित मानकर पूरे दिन के बेतन को न काटे जाने, विभिन्न कार्यालयों में सम्बद्ध कर्मचारियों की सम्बद्धता समाप्त किये जाने, कलेक्टेªट परिसर में प्राथमिक चिकित्सा हेतु चिकित्सालय की स्थापना कराये जाने, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वार्षिक चरित्र प्रवृष्टि का अंकन  कार्यालयाध्यक्षों द्वारा समय से कराये जाने, सेवा पुस्तिका, जी.पी.एफ. पासबुक, अंशदायी पेंशन पासबुक पूर्ण कराये जाने, मण्डल मुख्यालय पर राजकीय आवास बनवाये जाने, मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों से वार्ता कर समाधान कराये जाने, कर्मचारियों को सीधे शिकायत पर दण्डित न कर शासनादेश के अनुरूप कार्यवाही किये जाने आदि की मांग शामिल है।
शिष्टमण्डल में शामिल राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जिलाधिकारी ने विन्दुवार समस्याओं को समझा और आश्वासन दिया है कि इसका प्रभावी समाधान कराया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद, कोषागार कर्मचारी संघ के मंत्री आलोक श्रीवास्तव, राजस्व संग्रह अमीन संघ के पूर्व अध्यक्ष उमेश वर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामचरन, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment