स्वच्छ नगर से ही स्वस्थ नगर और समृद्ध नगर की कल्पना होगी साकार - राना दिनेश प्रताप सिंह
बस्ती: नगर पंचायत नगर में हर माह स्वच्छता अभियान एक अनुकरणीय पहल है। स्वच्छ नगर से ही स्वस्थ नगर और समृद्ध नगर की कल्पना साकार हो सकेगी। आज संत रविदास नगर वार्ड में आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होने पहुंचे पूर्व ब्लॉक प्रमुख और भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने आदर्श नगर पंचायत नगर को देश का एक मॉडल नगर पंचायत बनाने में सभी से सहयोग की अपील किया। इस अवसर पर श्री राना ने जहां स्वयं झाड़ू लगाकर नागरिकों को जागरूकता का संदेश दिया वहीं सैकड़ों महिलाओं को निःशुल्क डस्टबिन भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि नगर देश की इकलौती नगर पंचायत है जहां प्रत्येक महीने के अन्तिम शनिवार को एक वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इसी प्रकार प्रत्येक महीने के दूसरे मंगलवार को योग दिवस और वृद्ध जन सम्मान आयोजित होता है। सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पर साप्ताहिक जनता दर्शन, कार्य दिवस पर कंट्रोल रूम की सुविधा सहित दर्जनों जनहितकारी योजनाएं संचालित कर नगर पंचायत नगर देश में अपनी अलग पहचान बना चुकी है।
क्षेत्र के राजकोट तिराहा सहित पूरे वार्ड में नगर पंचायत की टीम ने साफ सफाई कर खूब पसीना बहाया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़ चढ़ हर हिस्सा लिया। सफाई अभियान में सभासद संजय सोनकर, डॉ अनिल श्रीवास्तव, देवेश धर द्विवेदी,राजू सोनकर, राकेश पाण्डेय,जंग बहादुर, राजू गौड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
Post a Comment