24 C
en

भेलमापुर में गन्ना क्रय केन्द्र स्थापित कराये जाने की मांग गन्ना किसानों ने डीएम को सौंपा पत्र

 


बस्ती। गन्ना किसानों ने सोमवार को नान्देकुंआ निवासी डेलीगेट सत्य प्रकाश दूबे के नेतृत्व में जिलाधिकारी को पत्र देकर भेलमापुर में गन्ना क्रय केन्द्र स्थापित कराये जाने की मांग किया। किसानों ने पत्र में कहा है कि यदि भेलमापुर में गन्ना क्रय केन्द्र स्थापित नहीं हो पाता है तो ऐसी दशा में दुबौलिया क्रय केन्द्र पर गन्ना तौल कराने का आदेश समिति विक्रमजोत को दिया जाय।
डीएम को पत्र देने के बाद सत्य प्रकाश दूबे ने बताया कि वे नान्देकुआ के निवासी है। जो गन्ना समिति विक्रमजोत बस्ती में पडता है । गन्ना क्रय केन्द्र भेलमापुर के नाम से गन्ने का तौल का कार्य किया जाता है लेकिन कुछ दबंगो द्वारा इस गन्ना क्रय केन्द्र को  जबरदस्ती बटपुरवा में लगवाया गया है जिससे किसानो को दुबौलिया क्रय केन्द्र से होकर जाना पडता है । इस कारण से  किसानो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पडता है। मांग किया कि भेलमापुर गन्ना क्रय केन्द्र भेलमापुर में ही स्थापित किया जाये जिससे किसानो को गन्ना लेकर आने जाने में सुविधा प्राप्त हो सकें। बताया कि इस सम्बन्ध में  जिला गन्ना अधिकारी को इसकी सूचना दिया गया।  इसके बाद 62 किसानों द्वारा हस्ताक्षर एंव मोबाईल नं० के साथ 28 अक्टूबर  को जिला गन्ना विकास अधिकारी को पुनः दिया और इसी दिन जिलाधिकारी कार्यालय में भी दिया गया। उसके बाद रजिस्ट्री डाक द्वारा बभनान चीनी मिल को और एक रजिस्ट्री जिलाधिकारी को भेजा गया लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं गई। बताया कि उनके मोबाईल पर इस संबंध में गाली एंव धमकी भी दी गई कि क्रय केन्द्र के संबंध में कोई बात मत करियेगा। उन्होने चेतावनी दिया कि यदि गन्ना क्रय केन्द्र भेलमापुर में नही स्थापित हो पाता तो ऐसी दशा में दुबौलिया क्रय केन्द्र पर गन्ना तौल कराया जाय, अन्यथा किसान धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
डीएम को पत्र देने वालोें में राम सिंह, राम बदल, मनोज कुमार, हरिशंकर, राजेन्द्र प्रसाद, सनोज कुमार, सुधाकर दूबे, आज्ञाराम चौधरी, रवि प्रकाश आदि शामिल रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment