स्वच्छ बस्ती, नशामुक्त बस्ती, स्वस्थ बस्ती की थीम पर आयोजित हुआ बस्ती मैराथन
बस्ती: नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले बस्ती मैराथन दौड़ का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने हरी झण्डी दिखाकर धावकों को रवाना किया। स्वच्छ बस्ती, नशामुक्त बस्ती, स्वस्थ बस्ती को समर्पित इस मैराथन दौड़ में 2762 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें 1934 बालक और 828 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
6 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में पहला स्थान अम्बेडकरनगर के प्रिंस राज यादव , पुरुष वर्ग में दूसरा स्थान अयोध्या के राकेश यादव , पुरुष वर्ग में तीसरा स्थान बस्ती के शिवसागर । महिला वर्ग में पहला स्थान मिर्ज़ापुर से आकांक्षा सिंह , महिला वर्ग में दूसरा स्थान कुशीनगर से पूनम निषाद, महिला वर्ग में तीसरा स्थान बस्ती से मान्या को मिला।
इस प्रतियोगिता में विद्यालयी प्रतिभागियों में बालक वर्ग में पहला स्थान अम्बेडकरनगर के विशाल शर्मा, बालक वर्ग में दूसरा स्थान बस्ती से आलोक कुमार , बालक वर्ग में तीसरा स्थान बस्ती से अंकुर व बालिका वर्ग में पहला स्थान रायबरेली से मुस्कान यादव , बालिका वर्ग में दूसरा स्थान बस्ती से अरुणिका सिंहः , बालिका वर्ग में तीसरा स्थान बस्ती से काजल को मिला।
विनय गिरी,धीरज कुमार,अरुण कुमार, आकांक्षा सिंह,अल्फिया खातून, अक्षिता ओझा, विपिन निषाद, दयनाथ निषाद, मनमोहन ,सिमोन बेगम ,ज्योति गुप्ता, और सोनम को सांत्वना पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा, बस्ती मैराथन का आयोजन समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ का यह योगदान सराहनीय है और इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।
पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा, बस्ती मैराथन जैसे आयोजनों से युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का संचार होता है। स्वस्थ और नशामुक्त समाज की स्थापना के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है।
राजमाता रानी आशिमा सिंह ने कहा, स्वच्छता और स्वास्थ्य की दिशा में यह कदम बस्ती के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं इस आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई देती हूँ।
राजेंद्र नाथ तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ का यह प्रयास बस्ती के युवाओं को संगठित कर एक सकारात्मक दिशा देने का काम कर रहा है। इस मैराथन में भाग लेकर युवा समाज को स्वस्थ और नशामुक्त बनाने का संदेश दे रहे हैं।
युवा नेता हर्षवर्धन ने कहा, बस्ती मैराथन एक ऐसा मंच है, जो युवाओं को एकजुट कर उन्हें समाज सुधार में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है। मुझे गर्व है कि इस आयोजन का हिस्सा बना हूँ।
महिला मोर्चा अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा, महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखकर बहुत खुशी हुई। यह आयोजन महिलाओं के आत्मविश्वास और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का एक आदर्श उदाहरण है।
समाजसेवी व विधायक प्रतिनिधि सरोज बाबा ने कहा कि यह कार्यक्रम बस्ती की पहचान बन चुका है और यह कार्यक्रम अब बस्ती के लोगों ने अपना लिया है।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं इस आयोजन में शामिल सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों, और समर्पित वॉलंटियर्स का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। यह आयोजन आपकी प्रतिबद्धता और सहयोग के बिना संभव नहीं था। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ बस्ती को स्वच्छ, स्वस्थ और नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। आपका सहयोग हमें इस दिशा में और भी अधिक प्रेरित करता है।
प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ० आशीष नारायण तिवारी, पवन कसौधन, दिवाकर मिश्र, अंकुर वर्मा, अभय पाल, दयाशंकर मिश्र, जेपी तिवारी, रामनुजेंद्र पाण्डेय, स्तुति सिंह, प्रत्युष विक्रम सिंह, राजेश पाल चौधरी, सत्येंद्र शुक्ल जिप्पी, नितेश शर्मा, सुखराम गौड़, हरिकृष्ण त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, आनंद पाण्डेय, गजेंद्र गहमरी, संगीता यादव, आनंद गौरव शुक्ल, सचिन सिंह, आयुष चौहान, मनीष पाण्डेय आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
वॉलंटियर्स के रूप में प्रिंस मिश्र (जिला संयोजक), ओमकार चौधरी (कार्यक्रम संयोजक), नवीन त्रिपाठी, सुनील यादव, राम प्रताप सिंह, हेमंत पाण्डेय, आशुतोष सिंह, रितिकेश सहाय, शुभम शुक्ला, अरुण पांडेय, सुरेंद्र चौधरी, अमित राय, सुधांशु पांडेय, हिमांशु सोनी, काजी फरजान, रत्नेश विश्वकर्मा, अभिषेक ओझा, शाश्वत श्रीवास्तव, अंकिता शुक्ला, अनामिका सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव , सुलभ पाल, रुद्र आदर्श पाण्डेय, अमित पांडेय, ऋतिक, उत्तम दुबे, साहिल चौधरी, योगेंद्र शुक्ल आदि लोगों ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिव मंदिर कंपनी बाग पर रामविनय पाण्डेय, जयेश सिंह "मुन्ना"जी, रविंद्रनाथ तिवारीजी, रणदीप माथुर और रोडवेज पर सुलभ पाल के नेतृत्व में अभिषेक चौधरी, शिवम वर्मा, समेन्द्र चौधरी, प्रशांत शर्मा, हर्षदीप शुक्ल, आशीष पाण्डेय, संजय चौधरी आदि ने मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संभाली।
Post a Comment