24 C
en

Basti News: बोलेरो और ट्रक की हुई भिड़ंत,आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

 


बस्ती: बुधवार की सुबह लगभग सात बजे बोलेरो सिद्धार्थ नगर इटवा से बारात कर के ग्राम बनगवा ब्लाक रामनगर जिला बस्ती वापस आ रहे थे। जिसमे आधा दर्जन से अधिक बाराती सवार थे। सुबह के समय कोहरा काफी तेज था तभी ब्लॉक रामनगर, डुमरियागंज रोड पर असनहरा के पास बोलेरो अनियंत्रित हो गयी और सामने ट्रक से जा टकरायी। जिसमें बोलेरो सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस तथा पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर में भर्ती कराया गया ।यह घटना बरतियों के गांव से दो किलोमीटर पहले हुई।घायलों में सिद्धार्थनगर के रहने वाले राजबहादुर पुत्र सुखीई उम्र 60वर्ष, बनगवा गाँव के राकेश सोनी पुत्र जग्गू लाल उम्र 45 वर्ष,अलीपुर जिला गोंडा के रहने वाले जगदीश पुत्र औरीलाल उम्र 60 वर्ष तथा नूर उम्र 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए अन्य दो लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आयी। यह घटना देख राहगीर दीपक जी ने तत्काल 108 पर एंबुलेंस के लिए फोन किया तथा पुलिस को भी सूचना दी। 108 की दो एंबुलेंस कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंच गई। एंबुलेंस में मौजूद चालक सुरेश, जैश मोहम्मद एवं ई.म.टी शैलेंद्र,अजय तत्काल अपनी एंबुलेंस में शिफ्ट किया तथा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर में भर्ती कराया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद राजबहादुर,राकेश,जगदीश तथा नूर चारों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। रेफर घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment