Basti News: सल्टौआ ब्लॉक में शुरू हुआ न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता
बस्ती: शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में खेलकूद का आयोजन शुरू हो चुका है इसी क्रम में सल्टौआ ब्लॉक के कोठिला न्याय पंचायत में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। बच्चों के द्वारा दौड़ ,जिमनास्टिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम,कबड्डी,खो खो, लंबी कूद, ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया ।प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश यादव तथा संगठन मंत्री गिरजेश सिंह के द्वारा किया गया ।प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जूनियर संवर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठिला के बच्चों का दबदबा बना रहा लंबी कूद, ऊंची कूद,100 मीटर 200 मीटर तथा 400 मीटर की दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठिला के बच्चे प्रथम स्थान पाकर विजयी रहे।
प्राथमिक विद्यालय में कोरियाडीह, रामपुर मुड़री, आम करमाहिया सहित 19 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मनीष मिश्र ,धर्मराज यादव,सुरेंद्र यादव, शिशिर श्रीवास्तव, बब्बन पाण्डेय,चंद्रशेखर पाण्डेय, सौरभ पदमाकर, भास्कर दुबे ,कुमारी सोनी ,राजकुमारी लाल साहब पाण्डेय उपस्थित रहे।
Post a Comment