Basti News: नगर पंचायत गायघाट के अटल नगर पियारेपुर में न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कुदरहा। नगर पंचायत गायघाट के अटल नगर पियारेपुर में न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण त्रिपाठी उर्फ शिब्लू त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्यारे बच्चों को शुभकामनाएं देकर विधिवत खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास एवं सर्वांगीण विकास के लिए अच्छी शिक्षा है। इस क्षेत्र में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिया।
इस प्रतियोगिता में पी टी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रा वि डेलहवा की बच्चियाँ, दौड़- जूनियर बालक वर्ग में पियारेपुर, जूनियर बालिका वर्ग में पियारेपुर, खो खो- बालक बालिका दोनो में बैडारी मुस्तहक़म ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि डेलहवा उप विजेता रहा।
कबड्डी बालक व बालिका वर्ग में पियारेपुर, बालिका जूनियर - प्रा वि मरवटिया, बालक प्राथमिक - प्रा वि सहारनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।खो खो,कबड्डी और लम्बी कूद में संविलयन विद्यालय पियारेपुर के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर अतिथि के तौर पर शिक्षक नेता हरि कृष्ण त्रिपाठी ,खंड शिक्षा अधिकारी सीपी गोंड, सभासद निखिल श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय पियारेपुर
कुदरहा के अध्यापक शिवकुमार, केके मौर्य, शैलेश शुक्ला, सहित तमाम खेल शिक्षक और समाजसेवी विजय शंकर मिश्रा, अरुण कुमार️ मिश्रा, विजय गिरि, अध्यक्ष सनद कुमार पटेल, अनिल चौधरी , राम प्रवेश, ओ पी पांडेय रिंकू , शुभम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व अभिभावक गण उपस्थित रहे।
Post a Comment