Basti News: विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आरएसएसडीआई उत्तर प्रदेश चैप्टर व दा डिवाइन फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
बस्ती: विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर, आरएसएसडीआई उत्तर प्रदेश चैप्टर व दा डिवाइन फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 लोगों के सेहत की जांच की गई जिसका मुख्य उद्देश्य मधुमेह और उसके प्रबंधन के बारे में जागरूकता को बढ़ाना रहा। शिविर मुख्यतः मधुमेह व रक्तचाप की जांच , मोटापा , नशों व रेटिना की जाँच पर केन्द्रित रहा ।
दा डिवाइन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डा पंकज सिंह ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस की वैश्विक थीम के अनुरूप, इस शिविर का उद्देश्य वंचित आबादी को मुफ्त जांच और चिकित्सा सलाह प्रदान करना था, जिन्हें स्वास्थ्य सेवाओं तक आसानी से पहुंच नहीं मिलती। शिविर में डॉक्टर प्रमोद चौधरी , डॉ दाऊद , डॉ एस के त्रिपाठी डॉ सबितेन्द्र पटेल , डॉ मोहम्मद शाकिब , मनीष चौधरी फ़िज़ियोथेरपिस्ट व नेत्र टेक्निशियन अशोक कुमार आदि के सहयोग से लोगों की जांच और जीवनशैली में बदलाव, आहार, और नियमित रक्त शर्करा व रक्तचाप की जांच के महत्व पर परामर्श दिया गया।
शिविर मे चिकित्सकों द्वारा मधुमेह की रोकथाम और प्रारंभिक पहचान के बढ़ते महत्व पर जोर दिया गया। "देश में मधुमेह के बढ़ते प्रसार के साथ, यह महत्वपूर्ण है कि हम जागरूकता बढ़ाएं और जितने संभव हो, लोगों को रोकथाम सेवा प्रदान करें। यह शिविर हमारे शैक्षिक और प्रारंभिक हस्तक्षेप के प्रयासों का एक कदम ।
शिविर में रक्त शर्करा और रक्तचाप की जांच के साथ-साथ स्वस्थ खानपान, शारीरिक गतिविधि, और तनाव प्रबंधन पर जानकारीपूर्ण सत्र भी आयोजित किए गए, जो मधुमेह की रोकथाम और प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम है। आरएसएसडीआई यूपी चैप्टर के साथ दा डिवाइन ट्रस्ट की साझेदारी सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने में सहयोग की अहमियत को दर्शाती है।
Post a Comment