Basti News: नगर पंचायत गायघाट में प्रत्यक्ष देव सूर्य की उपासना व आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर घाटों की हुई साफ सफाई
कुदरहा। नगर पंचायत गायघाट में प्रत्यक्ष देव सूर्य की उपासना व आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां अन्तिम चरण में है। नगर पंचायत के बाबा झारझण्डेस्वर नाथ मंदिर स्थित तालाब की साफ सफाई सहित घाटों को व्रती माताओं बहनो व श्रद्धालुओं के लिए अनुकूल बनाया जा रहा है।
मंगलवार को समाजसेवी व टीम शिक्षा शक्ति के संरक्षक व अध्यक्ष प्रतिनिधि बाल कृष्ण त्रिपाठी पिंटू बाबा ने मन्दिर परिसर व घाट का स्थलीय निरीक्षण कर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बाल कृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि तालाब के घाट व पूजा स्थल पर सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग किया जाएगा। नगर पंचायत के वालंटियर भी भीड़ के बीच में रहकर संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे। उन्होंने महिलाओं से पूजा स्थल पर अनावश्यक जेवरात और गहनें न पहन कर आने का अनुरोध किया है। टीम शिक्षा शक्ति के संरक्षक पिंटू बाबा ने छठी मैया से क्षेत्र व नगर पंचायत वासियों के मंगल की कामना की।
Post a Comment