24 C
en

Basti News: मुंबई से शव ले जाते हुए वाहन की ट्रक से हुई टक्कर,चार लोग गंभीर रूप से घायल

 


बस्ती। मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे एक मैजिक मोटर  गाड़ी में सवार एक परिवार के चार लोग,जो अपने परिवार के एक सदस्य का शव मुंबई से सिद्धार्थ नगर लेकर जा रहे थे, लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लॉक के गढ़ा गौतम में ट्रक और मैजिक मोटर गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मैजिक मोटर के चालक सहित परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायल व्यक्तियों में लोटन, सिद्धार्थनगर के निवासी एक ही परिवार के राजेंद्र उम्र 68 वर्ष पुत्र सुंदर, रामधनी उम्र 36 वर्ष पुत्र राजेंद्र, सुखराम उम्र 32 वर्ष पुत्र राजेंद्र तथा चालक भिवंडी कल्याण, मुंबई के रहने वाले जैस पाटिल उम्र 44 वर्षपुत्र हरिमोहन पाटिल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित राहगीर राधे राम ने 108 पर कॉल किया और कुछ ही समय में 108 दो एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई। ईएमटी अखिलेश, कंचन और चालक रमेश और श्याम सुंदर फुर्ती के साथ तत्काल अपनी गाड़ी में शिफ्ट किया और प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment