Basti News: नेशनल हाइवे पर दूध वाहन में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, नीचे फंसे चालक व खलासी को हाइड्रा की मदद से निकाला गया बाहर
बस्ती: थाना कोतवाली अंतर्गत लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले लेन पर पटेल चौक से 300 मीटर आगे गोरखपुर की तरफ खोराखार गांव के पास दूध वाहन सं0 UP41AT3645 जो खोराखार गांव के पास हाईवे पर ही खराब हो गई थी जिसे बनाने के लिए दूध वाहन सं0 UP41AT3645 का चालक रामू पुत्र अज्ञात उम्र करीब 26 वर्ष निवासी अइबा थाना असन्दरा जनपद बाराबंकी तथा दूध वाहन के आगे खड़ी एक और दूध वाहन संख्या UP41CT1819 का चालक अनिल कुमार पुत्र रामशरन निवासी बघेल थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी उम्र करीब 35 वर्ष दोनो उक्त खराब दूध वाहन सं0 UP41AT3645 के नीचे टायर के पास गाड़ी बना रहे थे इनकी गाडी में लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले लेन पर ही पीछे से ट्रक/कंटेनर सं0 NL01AF0560 द्वारा दूध वाहन सं0 UP41AT3645 में टक्कर मार दिया गया। जिससे दूध वाहन सं0 UP41AT3645 के नीचे गाड़ी बना रहे दोनों वाहनों के चालकों को गंभीर चोट आ गई जिन्हें पुलिस व NHI के हाइड्रा की मदद से गाड़ी के नीचे से निकलवा कर एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बस्ती भेजवाया गया मौके पर NHI के हाइड्रा की मदद से दोनो गाड़ियों को सड़क के किनारे करवाया जा रहा है। तथा सड़क ब्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो गया है । मौके पर शांति व्यवस्था काम है।
Post a Comment