Basti News: नगर पंचायत अध्यक्ष ने विवेकाधीन कोष से सौंपी आर्थिक सहायता
बस्ती: नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने आज एक निराश्रित बालिका को नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से इक्कीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किया। बारीजोत स्थित 04 वर्षीय बच्ची मानवी के घर पहुंच कर श्रीमती राना ने परिजनों को पोस्ट ऑफिस नगर में उसके नाम जमा की गई धनराशि का प्रपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि इक्कीस वर्ष की उम्र पूर्ण होने पर बच्ची यह धनराशि निकाल कर उपयोग कर सकेगी। कहा कि इस बच्ची के पढ़ाई में भी सहायता की जाएगी। श्रीमती राना ने कहा कि नगर पंचायत हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। नगर पंचायत के अन्तिम व्यक्ति की मदद में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी । इसके पहले उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर ढाढस बंधाया और कहा कि ईश्वर और न्याय पालिका पर भरोसा रखिए । विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व बारीजोत निवासी 30 वर्षीय रवि रावत की हत्या हो गई थी। मानवी उनकी इकलौती सन्तान है जिसकी देखभाल करने वाली उसकी माता और बूढ़े बाबा के अलावा और कोई नहीं है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जरूरतमंदो की सहायता करना पुनीत कार्य है। सबका साथ और सबका विकास के मूल मंत्र को चरितार्थ करना सबसे बड़ी सामाजिकता है। उन्होंने सक्षम लोगों और जन प्रतिनिधियों से ऐसे पीड़ित परिवारों के सहयोग में आगे आने की अपील किया है। इस अवसर पर राकेश कुमार पाण्डेय, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नकुल बारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Post a Comment