Basti News: गाजियाबाद में अधिवक्ताओ के साथ हुए लाठीचार्ज के विरोध में जनपद के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत
बस्ती: गाजियाबाद की घटना को लेकर जनपद सभी अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। गाजियाबाद के जिला जज द्वारा अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस बल का प्रयोग कर बर्बरता पूर्ण किए गए लाठी चार्ज की निंदा की गई और विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। अधिवक्ता संगठनों का कहना है कि कई जिलों में गाजियाबाद के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है और शनिवार को गाजियाबाद में महापंचायत आयोजित किया गया है जिसके समर्थन में जनपद के अधिवक्ता शामिल होने जा रहे हैं जिससे जनपद के अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य का समर्थन नही करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर अजय प्रताप सिंह , मारुत कुमार शुक्ला, विनय कुमार बक्शी, राजकुमार श्रीवास्तव, शेषनाथ पाठक, रक्षाराम शुक्ल, जवाहरलाल मिश्र, रविशंकर शुक्ल, महेन्द्र उपाध्याय, अरविंद नरायण पांडेय, रविप्रताप सिंह, अजय पांडेय, देवव्रत उपाध्याय, रामकृपाल चौधरी, राकेश पांडेम, बंशीधर पांडेय, रामपाल यादव, अतुल भट्ट , आशुतोष जायसवाल, दिलीप चंद चौधरी, दिग्विजय सिंह, अखिलेश दूबे, विमलेंद्र मणि त्रिपाठी, राम विनय शुक्ल, अवनीश कुमार, शत्रुघन पांडेय, अरविंद दूबे, अजय दूबे, राधेश्याम यादव, लक्ष्मीकांत मौर्य, राघवेंद्र प्रसाद चौधरी, अमरसेन सिंह, अली हसन, रामयज्ञ, मंयक उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।
Post a Comment