24 C
en

Basti News: बस्ती महुली मार्ग पर 2 बाइकों की टक्कर में 3 घायल



बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के बस्ती महुली मार्ग पर ग्राम सभा हटवा के बौड़ीहवा मोड़ पर दो बाइक की आपसी टक्कर में तीन घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी अमन पुत्र छोटेलाल आदित्य पुत्र अज्ञात रिश्तेदारी में से अपने घर वापस ग्राम खोराहटा जा रहे थे। कि अभी वह दोनो महादेवा चौराहा से महज 500 मीटर आगे बौड़िहवा पर ही पहुंचे थे। कि चैतू उम्र 40 वर्ष निवासी दैईसांड जो ग्राम शोभनपार में स्थित एक भट्टे पर काम करते हैं। वह अपने घर दैईसाड वापस जा रहे थे जैसे ही वह अभी बौड़ीहवा पर ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलेट बाइक  से टक्कर हो गई बुलेट बाइक पर सवार दोनों युवक अमन व आदित्य सहित चैतू गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों द्वारा तीनों घायलो को निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment