Basti News: 19 अल्पसंख्यक जोड़ो के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 554 जोड़े
बस्ती: राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 554 जोड़ों की शादी कराई गई जिसमें 19 अल्पसंख्यक समुदाय के जोड़े शामिल रहे नव विवाहित जोड़ों को जिला अधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता भाजपा विधायक अजय सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी सहित अन्य तमाम जनप्रतिनिधियों ने आशीर्वाद दिया नव विवाहित जोड़ों के विवाह कार्यक्रम के लिए जिला शासन द्वारा भव्य तैयारी की गई थी। भाजपा विधायक अजय सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तारीफ करते हुए कहा कि मैं ऐसे कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इतनी बड़ी योजना ला करके गरीबों का उद्धार कर दिया और उनका कल्याण कर दिया।
विवाह के बाद भी नहीं मिले उपहार, विधायक ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई सामूहिक विवाह संपन्न होने के बाद तक तमाम जोड़ों को योजना के तहत दे जाने वाले उपहार नहीं मिल सके थे इस बारे में जब भाजपा विधायक अजय सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ जोड़ों को उपहार नहीं मिल पाया है इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को नव विवाहित जोड़ों को उपहार उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है।
हिंदुवादी नेता अखिलेश सिंह ने उपहार के गुणवत्ता पर उठाए सवाल
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान हिंदूवादी नेता अखिलेश सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को मिलने वाले उपहार के गुणवत्ता पर सवाल उठाया है और उन्होंने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
Post a Comment