24 C
en

Ballia: ददरी मेला में अवैध वसूली मामला, प्रशासन ने दी सफाई, पढ़े पूरी ख़बर


बलिया: ददरी मेला में विगत वर्ष 2023 की भांति ही दुकानदारों से आवंटन शुल्क क्रमशः प्रति l लट्ठा ₹4000, ₹5000 तथा ₹6000 लिया जा रहा है, जैसा कि पूर्व में भी जिन लाइनों की दुकानों से लिया जाता रहा है।किसी भी प्रकार प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
(2) दुकानों को चिन्हित करते हुए रजिस्टर बनाकर उन्हीं दुकानदारों का नाम ,पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड ,आवंटित भूमि और प्रति लट्ठा धनराशि दर्ज किया जा रहा है। प्रथम बार रसीद दुकानदारों के नाम से काटी जा रही है, न कि अवैध रूप से वसूली करने वाले ठेकेदारों के नाम से।
(3)  चार या पांच दुकानों की प्रति लट्ठा धनराशि जमा कर 20 या अधिक दुकानें बनाकर अवैध रूप आवंटित करने वाले अवैध ठेकेदारों पर रोक लगाकर दुकानदारों के नाम ही दुकानवार नियमानुसार वसूली की जा रही है।
(4) अवैध दुकान आवंटन कर अवैध वसूली करने वाले ऐसे ठेकेदारों को चिन्हित करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया है ऐसे अवैध ठेकेदार के विरुद्ध वैधानिक और कठोर कार्रवाई करे।
(5) *अधिशासी अधिकारी को प्रत्येक लाइन की वसूली धनराशि प्रति लट्ठा दर को प्रदर्शित करने हेतु बैनर लगाए जाने का निर्देश दिया गया है ताकि सभी दुकानदार वस्तुस्थिति से अवगत रहे।*
(6)प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि दुकान आवंटन संबंधी या अवैध धनराशि वसूल जाने संबंधी कोई भी समस्या किसी दुकानदार को किसी भी प्रकार की आती है तो अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मोबाइल नंबर 7985423553 तथा मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया  मोबाइल नंबर 9454417953 पर तत्काल संपर्क करें।
अत: नगर पालिका द्वारा दुकान आवंटन के नाम पर अवैध ठेकेदारों पर रोक लगाई जा रही है, किसी भी प्रकार से  दर मे कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। प्रतिलट्ठा दर ही ली जा रही है ।स्क्वायर फीट के हिसाब से कोई दर नहीं ली जा रही है।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलिया द्वारा मौके पर जाकर दुकानदारों को वस्तुस्थिति से समझाया और तुरंत ही मामला समाप्त हो गया। अतः दुकान आवंटन की दरों के संबंध मे  नगरपालिका सभासदों आरोप निराधार है। इसकी जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी ने दी।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment