Ballia: दिल के मजीरों के लिए असर्फी अस्पताल की बड़ी पहल, सीईओ ने कहा कैथ लैब की सुविधा उपलब्ध
खबर बलिया के अशर्फी हॉस्पिटल से है । जहां अस्पताल के सीईओ हरेंद्र सिंह ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।
साथ ही डॉक्टर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की।
हरेंद्र सिंह ने अस्पताल के विभिन्न सुविधाओं सेवाओं का जायजा लेने के साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों से संवाद किया।
वहीं वार्ड में राउंड लगाते हुए मरीजों से बातचीत किया और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।
अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली गई।
हम आपको बताते चले कि अशर्फी हॉस्पिटल बलिया का एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है।
जहां एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध है।
अस्पताल में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ ही डायग्नोस्टिक लैब, डायलिसिस सुविधा, जनरल सर्जरी, ऑर्थो सर्जरी, स्पाइन सर्जरी, की सुविधा उपलब्ध है।
वहीं अब बलिया में पहली बार कैथ लैब की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो दिल की बीमारियों के इलाज में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अशर्फी हॉस्पिटल के सीईओ हरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बलिया से कोई भी रेफर अन्य जिलों में न जाकर अशर्फी हॉस्पिटल में ही मरीज का इलाज हो
Post a Comment