24 C
en

Ballia: बीएसए कार्यालय से कनिष्ठ लिपिक का वायरल वीडियो का क्या है सच


सरकारी कार्यालय में गंजी पर बैठा कनिष्ठ सहायक आलोक सिंह का वीडियो वायरल। बीएसए कार्यालय का बताया जा रहा वायरल वीडियो। बलिया के बीएसए कार्यालय से है जहां तैनात कनिष्ठ सहायक आलोक सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बीएसए कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक आलोक सिंह गंजी में बैठ कर किसी बात पर बहस कर रहे है। यह वही कनिष्ठ सहायक है जिन्हें 30 जून को अपर शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश प्रयागराज के द्वारा स्थानांतरण का लेटर जारी किया गया था। बावजूद उसके, साहब ऑफिस में गंजी पर बैठकर बहस करते नजर आ रहे है। सही पूछिए तो इस कनिष्ठ सहायक ने ट्रांसफर पॉलिसी की धज्जियां ही उड़ा रखी है। अब सवाल यह उठता है कि प्रशासनिक स्थानांतरण के बावजूद बीएसए बलिया मनीष सिंह के द्वारा कार्य मुक्ति क्यों नहीं किया जा रहा है। जो भी हो देखकर तो यही लगता है कि बीएसए मनीष सिंह का  आलोक सिंह पर छत्रछाया बना हुआ है तभी तो बलिया के शिक्षा विभाग में बीएसए कार्यालय में कनिष्ठ सहायक आलोक सिंह तबादला होने के बावजूद यहां खूंटा गाड़ कर बैठे हुए है। बीएसए के खास बताये जा रहे है आलोक सिंह को कार्य मुक्त नहीं किया जा रहा है। वही इस पूरे मामले को लेकर बीएसए मनीष सिंह से जब बात किया गया तो कैमरे पर बोलने से कतराते नजर आए। कहा मैनपावर की कमी है जब उनकी जगह कोई नही लेता तब मुश्किल है और इसके लिए शासन को पत्र भी लिखा है। सरकार के इस सरकारी कार्यालय का यह वायरल वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि बीएसए ने मामले पर कनिष्ठ लिपिक ने बात करने जानकारी लेने की बात कही।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment