24 C
en

Ballia: रात के अंधेरे में मारुति कार से शराब की तस्करी


फेफना थाने की पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तस्करों के कब्जे से 01 वाहन BR 01 AT 9938 मारुती सुजकी SX 4 से 9 पेटी में कुल 108 बोतल (750 ML) व 10 पेटी में कुल 480 बोतल (180 ML) कुल 167.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद अवैध शराब की कुल कीमत लगभग 02 लाख रूपये बताई जा रही है।
 रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान सागरपाली की तरफ से आ रही गाड़ी को रोकने हेतु पुलिस ने इशारा किया गया कि पुलिस टीम से कुछ दूर पहले ही ड्राइवर व उसमें सवार व्यक्तियों द्वारा गाड़ी को रोककर भागने की कोशिश करने लगे कि मौजूद फेफना पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर 03 अभियुक्त 1. गुल्लू राम पुत्र रामेश्वर राम निवासी गोविन्द पुर थाना नवानगर जनपद बक्सर बिहार 2. सुमन्त कुमार पुत्र कुलदीप प्रसाद गुप्ता निवासी नहौना थाना सासाराम जनपद रोहतास 3. अमित कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 दिलीप प्रसाद निवासी अकाशी थाना अगरेर जनपद रोहतास बिहार को पुलिस हिरासत में लिया गया । वाहन मारुती सुजकी SX 4 (नम्बर BR 01 AT 9938) की तलाशी ली गयी जिसमें से 09 पेटी में 750 ML SEAGRAM,S BLENDERF PRIDE कुल 108 बोतल व 10 पेटी मे 180 ML की AFTERDARK BIUE RARE GRAIN WHISKY की कुल 480 शीशी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई । बरामद अवैध शराब के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। बरामद वाहन को अन्तर्गत धारा 207 M.V. Act में सीज किया गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment