24 C
en

Ballia: जलते कूड़े से परेशान शहर का ये इलाका, बलिया विकास मंच ने डीएम से लगाई गुहार

बलिया शहर के निचले इलाकों में जलते कूड़ो के पहाड़ से आस पास की जनता परेशान। दरअसल मामला शाहर के बदुआ मुहल्ला से जुड़ा है जहाँ से पूर्व में ददरी मेला का रास्ता हुआ करता था अब वहां एक बड़ी आबादी ने अपना घर बना लिया है। वही नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के द्वारा पिछले डेढ़ माह से कूड़ा फेका जा रहा है। नतीजन निहोरा नगर, बदुआ मुहल्ला के लोग कूड़ो से निकलने वाले ज़हरीले धुंआ से काफी प्रभावित है किसी को नींद नही रही तो किसी को सांस लेने में दिक्कत है। जिसे लेकर आस-पास के पीड़ित लोगों ने बलिया विकास मंच के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर मंच के अध्यक्ष व अधिवक्ता विकास कुमार श्रीवास्तव डीएम को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है। बताया इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद के ईओ से किया गया लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही नही हुआ। बताया कई खतरनाक बीमारियों से संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment