Ballia: जर्जर भवन में धूल फांक रहा सरकार के प्राथमिक और प्राइमरी स्कूलों की किताबें, इन किताबों का नही दिखा कोई माई-बाप
बलिया: बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। सरकार एक तरफ सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को निःशुल पुस्तके उपलब्ध कराने का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निःशुल्क दिए जानी वाली लाखो रुपये की पुस्तकें जर्जर भवन भवन में धूल फांक रही है। स्थानीय लोगो से जर्जर भवन में सरकारी पुस्तकों के होनी की खबर मिली तो पड़ताल में खबर सही पाई गई। भवन में सरकार के द्वारा प्राथमिक और प्राइमरी स्कूलों की बड़ी संख्या में पुस्तकें धूल फाँकते नजर आयी यही नही कई पुस्तकें पूरी तरह से सड़ कर खराब हो चुकी है। पुस्तकों को खोल कर देखा गया तो ये पुस्तके 2021-22 और 24 की नज़र आई। सभी पुस्तको पर निःशुल्क वितरण लिखा हुआ पाया गया। इन पुस्तकों को किसने इस खण्डहर में रखा इसकी कोई जानकारी नही मिली, पुस्तके बच्चों तक क्यों नही पहुंची इसकी भी जानकारी नही मिली। आप को बतादे की जिस जर्जर भवन में ये सरकारी पुस्तकें रखी गयी है वो राजकीय इंटर कालेज का परिसर है और इसी परिसर में यह जर्जर भवन पूर्व में कालेज का छात्रावास हुआ करता था जिसे बाद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिला परियोजना अधिकारी का कार्यकाल बना दिया गया। अब सवाल यह खड़ा होता है कि अगर पुस्तक बच्चों के रजिस्ट्रेशन से अधिक आई थी तो यह पुस्तक वापस क्यों नहीं गई और अगर रजिस्ट्रेशन के हिसाब से पुस्तकें आई थी तो बच्चो तक क्यों नहीं पहुंचा। आखिर इस जर्जर भवन में इन सरकारी पुस्तकों को रखने का क्या औचित्य है इसके पीछे कौन है और क्या मनसा है?, क्या सरकार को बदनाम करने की साजिश है ? यह न केवल जांच का विषय है बल्कि ऐसे जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
Post a Comment