24 C
en

Ballia: बर्बादी के कागार पर ठेकेदार, लोक निर्माण विभाग का घेराव करेगा ठेकेदार संघ

लोक निर्माण विभाग का घेराव करेगा ठेकेदार संघ। 


6 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदार संघ ने दिया पत्रक।


अधिशासी अभियंता निर्माण लोक निर्माण विभाग को दिया पत्रक।

खबर बलिया के लोक निर्माण विभाग से जुड़ा है जहां ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा पिछले 3 वर्षों में नित्य किए गए नियम जो बनाए गए है।वह सभी जन विरोधी और लोक निर्माण विभाग के लिए अत्यंत ही घातक सिद्ध हुए।
वह चाहे कोषागार प्राणली हो जिसके कारण डिपॉजिट के भुगतान हजारों करोड़ रुपये ठेकेदारों के फंसे हैं। ठेकेदार बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं लोक निर्माण विभाग के द्वारा पहले कार्यों में खुद रॉयल्टी कटौती हो जाता थी।
लेकिन अब नई व्यवस्था लाकर रॉयल्टी के चक्कर में ठेकेदारों को उलझा दिया गया।ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया की रायल्टी के नाम पर 6 गुना कटौती की जा रही है।

ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए बलिया के ठेकेदारों ने निविदाओं के बहिष्कार का निर्णय लिया है।

 साथ ही एक हफ्ते के अंदर उपरोक्त पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रमुख अभियंता कार्यालय का घेराव करेंगे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment