Ballia: राजनीति के भेट चढ़ा ददरी मेला का भूमि पूजन कार्यक्रम
बलिया: जनता द्वारा चुन कर बलिया के सांसद और विधायक ने बलिया के ददरी मेले का इतिहास बदलने के साथ ही राजनीतिक गलियारे में हलचलें बढ़ा दी है। दरअसल 12 नवम्बर को प्रशासन द्वारा ददरी मेला का भूमि पूजन कार्यक्रम होना तय था जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह थे और विशिष्ट अतिथि सपा सांसद सनातन पांडेय थे। कार्यक्रम में सनातन पांडेय प्रशासन द्वारा बताए गए समय पर पहुंच गए लेकिन परिवहन मंत्री तय समय पर नही पहुंचे। सूरज अब ढलने वाला था ये देख सांसद ने खुद भूमि पूजन पर पूजन करने बैठ गए और कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन को सम्पन्न किया ये देख मेले के आयोजनकर्ताओं के बीच खलबली मच गई।
मीडिया ने सवाल किया तो जवाब दिया कि सूर्यास्त के बाद भूमि पूजन नही होता है किसी कारणवश मंत्री जी नही पहुंच पाए ऐसी स्थिति में विशिष्ट अतिथि भी पूजा कर सकता है। वही आरोप लगाया कि भाजपा हिंदुत्व के नाम पर ढोंग करती है और ये जनता जानती है। भूमि पूजन करने के बाद सांसद सनातन पांडेय कार्यक्रम से चले गए जिसके तुरन्त बाद परिवहन मंत्री भी पूजन कार्यक्रम में पहुंचे और अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,बलिया संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता,जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन के साथ नंदीग्राम पशु मेला ददरी मेला परिसर में विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। सपा सांसद सनातन पांडेय द्वारा पहले पूजा करने के सवाल पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए कहा कि वो हमारे सांसद है हम प्रदेश की अगुवाई करते है और वो केंद्र की वो आदरणीय है, मैं मानता हूं कि एक घण्टे देरी से पहुंचा लेकिन अगर उनके द्वारा पूजा किया गया है तो इसमें कुछ भी गलत नही है।
आप को बताते चले कि ऐसा पहली बार हुआ है कि ददरी मेला का भूमि पूजन कार्यक्रम राजनीति के भेट चढ़ गया और दो बार भूमि पूजन किया गया जिसकी चर्चा न केवल राजनीतिक गलियारे में है बल्कि जनता के बीच भी चर्चा का विषय बना है। सबसे बड़ी बात की इस बार मेले की कमान नगर पालिका परिषद नही बल्कि जिला प्रशासन के हाथ मे है।
Post a Comment