24 C
en

Ballia: बीमा एजेंट बनकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, जानिए कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे



बलिया: थाना सहतवार पुलिस द्वारा बीमा एजेंट बनकर व बीमा एजेंट का कमीशन वापस कराने के नाम पर ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अभियुक्तगण के कब्जे से 06 मोबाइल व 01 डेबिट कार्ड बरामद किया है।


घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.09.2024 को थाना सहतवार पर वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत दर्ज करायी गयी कि जनवरी 2015 से IGMS/IRDA/Bima Lokpal/Min of Fin/GBIC/NPCI अलग-अलग डिपार्टमेंट के नाम लेकर के कॉल आना शुरू हो गया और मई 2023 तक मुझसे पालिसी का कमीशन मेरे खाते में वापस कराने के नाम पर लगातार ठगी करते रहे व कुटरचित दस्तावेज मेरे व्हाट्सएप/ई-मेल पर भेजते रहे। जब इन लोगो ने मेरे पैसे वापस न करके और पैसे मांगते रहे तो मुझे ठगी का अहसास हुआ तो मैने इनके द्वारा दिये गये दस्तावेजो को वेरीफाई करवाया तो वहा के अधिकारियो ने बताया कि यह सारे दस्तावेज कूटरचित एव फर्जी है। अतः कुट रचना करके ठगी करने वालों के विरूध्द मुकदमा पंजीकृत करने के सम्बन्ध में, मु0अ0सं0-248/2024 धारा 406,420 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

      
   इसी क्रम में आज दिनांक 01.11.2024 को उ0नि0 श्री अशोक कुमार शुक्ल मय हमराह का0 अखिलेश गुप्ता व का0 मो0 आसिफ के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि मुखविर सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1. राजू उर्फ राज कुमार सरकार पुत्र दीनबन्धू सरकार निवासी RC 1072 गली नं 13 प्रगति बिहार खोडा PS खोडा गाजियाबाद 2. सत्यम तिवारी पुत्र स्व० कमलेश तिवारी निवासी रौजा जालान- पुर थाना बिसरख ग्रेटर नोयडा वेस्ट जनपद गौतमबुद्ध नगर को कस्बा सहतवार यूनियन बैंक के पास बाबूलाल की चाय पर से समय 11.05 AM बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के जमातलाशी में 06 अदद मोबाइल व 01 अदद डेबिट कार्ड बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।


पूछताछ विवरण-
               पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हम लोग LIC करवाने वाले व्यक्तियों का डाटा लेकर उनको फोन कर LIC का कमीशन जो एजेंट के पास जाता है को डायरेक्ट कन्ज्युमर को उपलब्ध कराने का झांसा देकर अलग-अलग पालिसी से सम्बंधित खाता खुलवाकर उसका ATM कार्ड / डेबिट कार्ड कोरियर के जरिये मंगाते है और उसी से ठगी करते हैं
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment