Ballia: लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट और चाकूबाजी, बोले एएसपी
बलिया: थाना उभांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अतरौल में लक्ष्मी विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दो पक्षो जमकर मारपीट और धारदार हथियार से हमला कर देने का मामला सामने आया है। एएसपी अनिल झा उत्तरी ने बयान जारी कर बताया कि अतरौल की तीन मूर्तियां विसर्जन हेतु अतरौल से 1.5 किलोमीटर दूर इंदौल गांव के पास प्रतिमा विसर्जन करने के बाद अतरौल गांव के लोग जब वापस लौट रहे थे तो दो व्यक्तियों के बीच विवाद हो गया । जिसमें संदीप सिंह जिनकी उम्र 22 साल है, उनके विपक्षियों ने धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची तथा घायल को सीएचसी सीयर लेकर आए वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मऊ रेफर कर दिया गया । पीड़ित के परिजनों की ओर से थाने पर तहरीर दी गयी है जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है तथा तहरीर में नामजद दो आरोपियों में से एक मुन्ना यादव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । तथा दूसरे आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं । मौके पर शांति व्यवस्था कायम है तथा पुलिस बल व्यवस्थापित किया गया है।
Post a Comment