24 C
en

Ballia: फिर शर्मसार हुई बलिया पुलिस, एसपी ने दो पुलिस वालों को किया निलंबित

बलिया: बलिया का नही थाना एक बार फिर सवालों के घेरे में है जिसकी चर्चा अब चारों तरफ है ट्रैकों से वसूली कांड में जहां एक तरफ नरहित आने के कई पुलिसकर्मी सस्पेंड होगा गिरफ्तारी हो गई और मैं पुलिस कर्मियों की उसकी जिम्मेदारी दे दी गई वहीं एक बार फिर नही थाने के दो पुलिस वालों पर एक युवक से आवाज धनुकाही का मामला सामने आया है। बलिया के एसपी विक्रांत वीर ने बयान जारी कर बताया कि थाना नरही अन्तर्गत एक प्रकरण संज्ञान में आया  कि रुदल यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी भरौली थाना नरही बलिया के निवासी हैं । उनके द्वारा यह आरोप लगाया गया है की थाना नरही पर कार्यरत 02 कांस्टेबल कौशल पासवान व श्रषिलाल बिन्द के द्वारा दिनांक 25.11.2024 को रुदल यादव जब अपने खेत में काम कर रहे थे तो उनको उठाकर  थाना पर ले आए जहाँ पर बैरक में ले जाकर डरा धमका कर पैसों की वसूली की गयी । इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा जांच कराई गयी । जाँच में प्रथम दृष्टया दोनों आरक्षियों की संलिप्तता पायी गयी, इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों आरक्षियों एसपी द्वारा उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एंव अनुशासनहीनता बरतने के आधार पर दोनों आरक्षियों पीएनओ 212090543 का0 कौशल पासवान व पीएनओ 182093744 का0 श्रषिलाल बिन्द को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जा रहा है। व रुदल यादव से प्राप्त तहरीर पर दोनों आरक्षियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत  किया जा रहा है व अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment