Ballia: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज ने राष्ट्रपति को भेजा पत्रक
संविधान की उद्देशिका का शत प्रतिशत पूर्ण रूप से अनुपालन कराने की मांग को लेकर गणतंत्र पार्टी व आईपीएस ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति जी को भेजा ज्ञापन।
बलिया: भारतीय संविधान दिवस के शुअवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के कार्यकर्ताओं ने बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर संविधान की उद्देशिका का सामुहिक रूप से पाठ कर भारतीय संविधान उद्देशिका को शतप्रतिशत पूर्ण रूप से लागू अनुपालन करो। देश में राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक न्याय की गारंटी करो के नारे के साथ जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति जी को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि भारतीय संविधान की उद्देशिका में राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक न्याय की बात कही गयी है लेकिन आजादी के इतने दिन बीत जाने के बाद भी हमारा महान देश भारत सामाजिक व आर्थिक न्याय से कोसो दूर है। देश की सम्पदा मुठ्ठी भर लोगों के हाथों में कैद होती जा रही है। अरविन्द गोंडवाना ने आगे कहा कि आजादी, लोकतंत्र व गणतंत्र की सार्थकता ही यही है कि हर आदमी को काम मिले, हर आदमी को भर पेट खाना व समुचित इलाज की गारंटी सहित सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय व मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति यदि समाज का कोई एक भी व्यक्ति इससे वंचित रहता है तो इस आजादी, लोकतंत्र व गणतंत्र का कोई माने मतलब ही नहीं रह जाता है। इसलिए भारत जैसे महान देश में गणतंत्र की सर्वोच्च अवस्था समाजवादी आर्थिक गणतंत्र की स्थापना की जानी चाहिए और इसके लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के तहत संघर्षरत है। संविधान दिवस के शुभ अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के कार्यकर्ताओं ने गाॅव-गाॅव में भारतीय संविधान की उद्देशिका की प्रति वितरित कर उसका पाठ कराया तथा आम जन गण को भारतीय संविधान की उद्देशिका के प्रति जागरूक करने का काम किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला संरक्षक सुमेर गोंड, बलिया तहसील अध्यक्ष संजय गोंड, विरेन्द्र कुमार, आईपीएस के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, गयासुद्दीन अहमद, रामजी राम, राजेश खरवार, श्रीभगवान गोंड, मनोज शाह, अजय खरवार, दीनबन्धु खरवार, रामचन्द्र गोंड, ओमप्रकाश गोंड, कन्हैया गोंड प्रमुख रूप से रहे।
Post a Comment