Ballia: ई-लाटरी के माध्यम से किया गया किसानों का चयन, देखे पूरी ख़बर
बलिया: विकास भवन सभागार, बलिया में ई-लाटरी के माध्यम से किया गया किसानों का चयन
कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0 10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र/कृषि रक्षा उपकरणों, रोटावेटर, हैरो, कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी, थ्रेसिंग फलोर, एवं स्माल गोदाम इत्यादि की बुकिंग कृषकों द्वारा विभागीय पोर्टल पर की गयी है। जिनका चयन जिलाधिकारी महोदय, बलिया की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय गठिति समिति (डी0एल0एस0सी0) के समक्ष आज दिनांक 14.11.2024 को विकास भवन, सभागार बलिया में ई-लाटरी के माध्यम से किया गया। ई-लाटरी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, महोदय बलिया द्वारा चयनित कृषकों को बधाई दी गयी।
ई-लाटरी कार्यक्रम के समाप्ति के उपरान्त प्रभारी, मुख्य विकास अधिकारी बलिया एवं उपस्थित कृषकों द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को रवाना किया गया। प्रभारी, मुख्य विकास अधिकारी ने फसल अवशेष प्रबन्धन के बारे में कृषकों को अवगत कराते हुए कहा कि मा. उच्च न्यायालय एवं मा. राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा फसल अवशेष को खेतों में जलाना दंडनीय अपराध घोषित है। नये शासनादेश के अनुसार पराली/फसल अवशेष जलाने पर अर्थदंड/पर्यावरणीय वसूली का प्राविधान है, 2 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों से रू0 5000/- का जुर्माना प्रति घटना, 2 से 05 एकड़ भूमि वाले किसानों से रू0 10000/- का जुर्माना प्रति घटना, 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों से रू0 30000/- का जुर्माना प्रति घटना।
ई-लाटरी कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी, प्रतिनिधि जिला गन्ना अधिकारी, प्रतिनिधि जिला उद्यान अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र सोहॉव, उपस्थित रहें। कृषकों में श्री अरविन्द सिंह, श्री मुन्ना यादव, श्री विमलेश राय, श्री ब्रह्मानन्द तिवारी, श्री शशिभूषण सिंह इत्यादि उपस्थित रहें। उप कृषि निदेशक बलिया द्वारा ई-लाटरी कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी।
Post a Comment